Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गिरफ्तारी 01 नफर वांछित अभियुक्त

आजमगढ़ : दिनांक 31.05.2022 को समय रात्रि करीब 20.00 बजे ग्राम छीही (हरिजन बस्ती) थाना बिलरियागंज आजमगढ़ से सूचना मिली की दो पक्षो में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई हैं । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचा तो पीड़ित पक्ष के रीना पत्नी राजेन्द्र प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष, बालकिशुन पुत्र स्व0 सुमेर राम उम्र करीब 50 वर्ष, राधेश्याम पुत्र सुमेर राम उम्र करीब 36 वर्ष, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र कुबेर राम उम्र करीब 40 वर्ष आदि को विपक्षी गण द्वारा मारा पीटा गया था । पीड़ित पक्ष के उपरोक्त लोगो को सी0एच0सी0 बिलरियागंज में इलाज हेतु ले जाया गया जहाँ पर पीड़ित पक्ष की रीना पत्नी राजेन्द्र उपरोक्त की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय आजमगढ़ रेफर किया गया था । रीना देवी को जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था । आवेदक  रविन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 कुबेर राम निवासी ग्राम छिही थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 111/2022 धारा 147/148/149/323/307/302/504/506 भा0द0वि0 बनाम केदार पुत्र बुद्धू आदि 10 नफर पंजीकृत किया गया था । 

गिरफ्तारी का विवरणः-
 पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद आजमगढ़  अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन व  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद आजमगढ़ व  क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ आज दिनांक 04.06.2022 को मय हमराहीयान के वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना मिली की मधनापार तिराहे पर मु0अ0सं0 111/2022 धारा 147/148/149/323/307/302/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त फौजदार पुत्र बुद्धू सा0 छिही थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ मौजूद है जिसे मुखबिर की निशादेही पर समय करीब 09.45 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । दौरान पूछताछ अभियुक्त के निशा देही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल लोहे की राड घटनास्थल के पास खेत की झाड़ियों से बरामद कर मौके पर ही सील सर्व मुहर मय नमूना मुहर तैयार किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता -
                 (1)  फौजदार पुत्र बुद्धू सा0 छिही थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी स्थान

मधनापार तिराहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

पूछताछ विवरणः-

अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर अपनी गलती की मांफी मांगते हुए अपना बयान अधिवक्ता के माध्यम मे मा0 न्यायालय मे देना बता रहा है ।


गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-    

SO विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

का0 नितिन कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

का0 तेज बहादुर सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 

म0का0 ललिता सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ । 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh