Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पंचायत चुनाव में जीत के लिए रणनीति तैयार : लालगंज

लालगंज (आजमगढ़ )पंचायत चुनाव मे अधिक से अधिक पदो पर जीत हासिल करने के लिए पार्टी काफी सक्रिय हैं । पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह ने उमाशंकर मिश्र के आवास पर पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उक्त उदगार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश मे ऊपर कही कोई भ्रष्टाचार नही हैं इसके बावजूद नीचे भ्रष्टाचार कि शिकायतें मिलना आश्चर्यजनक हैं । उन्होने दावा के साथ कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ाई से खड़े हैं भ्रष्टाचार मे लिप्त पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ आए दिन कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं । प्रदेश मे पहली बार डीएम व एसपी कि नियुक्ति बिना पैसे के हो रही हैं । इसके बाद भी निचले स्तर पर भ्रष्टाचार कि शिकायतें आना आश्चर्यजनक बना हुआ हैं ।पूर्वांचल विकास बोर्ड पर चर्चा करते हुए उन्होने बताया की बोर्ड परामर्श देने के साथ राज्यांश व जिल्याँस के कार्यों कि देख-रेख करता हैं ।दिसम्बर माह मे बोर्ड की बैठक गोरखपुर मे मुख्यमंत्री कि अध्यक्षता मे आहूत कि गयी थी जिसमे 45सेमिनार आयोजित किए गए थे । उसी के आधार पर विकास कि योजनाएं बनायी जाएगी । आजमगढ़ मे भाजपा को और मजबूत बनाने के लिए यहां के किसी कार्यकर्ता को विधान परिषद मे भेजना चाहिए था जिससे संगठन को बल मिलता और 2022मे यहां की सभी सीटों पर कमल खिलाने मे आसानी रहती । पूर्व विधायक पंचायत चुनाव को ले कर स्थानीय कार्यकर्ताओ से मंत्रणा भी किए । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामनयन सिंह ,मण्डल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी ,चंदू सरोज, शुकदेव सिंह, संजय जायसवाल, उमाशंकर मिश्रा, जे.पी.सिंह, इंद्राज चौहान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh