Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मनरेगा कार्यों में धांधली की शिकायत का लोकपाल ने किया स्थलीय निरीक्षण

मऊ :  विकासखंड फतेहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत दुबारी में मनरेगा कार्यों में धांधली की शिकायत ग्राम वासियों द्वारा 9 नवंबर 2021 को आयुक्त और अपर आयुक्त (मनरेगा) ग्राम विकास उत्तर प्रदेश को किया   गया था जिसमें ग्राम प्रधान ,सचिव ,तकनीकी सहायक ने मिलकर बिना कार्य कराए फर्जी भुगतान संबंधी शिकायत दर्ज था l जनपद स्तर से जांच टीम बनाकर जांच करने का आदेश भी जारी हुआ था लेकिन शिथिलता की वजह से जांच रिपोर्ट शासन को प्राप्त नहीं कराया गया था अतः शासन स्तर से लंबित शिकायत के निस्तारण हेतु लोकपाल विनीता पांडेय को  भेजा गया जिसके क्रम में  लोकपाल ने स्थलीय निरीक्षण का निर्णय लिया तथा मौके पर जाकर शिकायत के प्रत्येक बिंदुओं पर गहन निरीक्षण किया जिसमें वर्तमान में सभी कार्य पूर्ण पाए गए,जबकि अक्टूबर 2021 में की गई शिकायत के समय कार्य नहीं हुआ था शिवनाथ के घर से देवनाथ पांडेय के खेत तक मिट्टी के कार्य का भुगतान कार्य होने के पहले ही करा लिया गया जबकि कार्य को बाद में किया गया इसके लिए दोषी पाए गए लोगों पर उचित कार्यवाही के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा मौके पर उपस्थित शिकायतकर्ता व ग्रामवासी उक्त जांच से संतुष्ट थे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निष्पक्ष जांच होने से हम सभी प्रसन्न है । 
निरीक्षण के समय मौके पर एपीओ सत्य प्रकाश पांडेय तकनीकी सहायक श्री कृष्ण कांत मल्ल, सचिव रानी यादव ,ग्राम प्रधान सपन कनौजिया ,कांस्टेबल तेजधर पाठक कांस्टेबल , सूरज ,शिकायतकर्ता नीरज कान्दू ,मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh