Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पांचवां विश्व साइकिल दिवस 3 जून को : मऊ

  मऊ। नेहरू युवा केंद्र  मऊ के जिला समन्वयक  राशि मिश्रा ने बताया कि दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से विश्व भर में 3 जून 2022 को पांचवां विश्व साइकिल दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है । विश्व साइकिल दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि साइकिल चलाना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर तो है ही पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए भी अनुकूल है । संयुक्त राष्ट्र महासभा में 3 जून 2018 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की गई थी । इस क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद मऊ के सभी विकास खंडों में 3 जून 2022 को पचहत्तर - पचहत्तर साइकिल सवार युवाओं की साढे सात किलो मीटर की साइकिल रैली का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में किया जा रहा है । साइकिल रैली के दौरान साइकिल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और विश्व साइकिल दिवस से संबंधित नारों की तख्तियां लगी होगी । नेहरू युवा केंद्र मऊ की जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा के निर्देशानुसार रतनपुरा विकासखंड में हलधरपुर थाने के पास से दोहरीघाट विकासखंड में रसूलपुर से रानीपुर में खुरहट बाजार से घोसी में मझवारा से फतेहपुर मंडाव में बेलौली से कोपागंज में लैरो दोनवार से बड़रांव में पिढउत रोड से परदहां में रैकवारेडीह से और मोहम्मदाबाद गोहना में अन्नूपार साइकिल रैली निकाली जाएगी । इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा क्लब के पदाधिकारियों और युवाओं से सम्मिलित होने का अपील ओम प्रकाश मिश्र ए0पी0ए0 ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh