Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रतिभाओं के सम्मान कार्यक्रम में नगर पंचायत बिलरियागंज के उन सभी नायाब हीरो को एक मंच पर किया गया सम्मानित

बिलरियागंज/आजमगढ़ :- स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के नया चौक स्थित कल शाम शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित प्रतिभाओं के सम्मान कार्यक्रम में मेरे नगर पंचायत बिलरियागंज के उन सभी नायाब हीरो को एक मंच से उनके अपने अपने क्षेत्र में मिली उनकी प्रेरणात्मक कामयाबी जिससे आने वाले अन्य बच्चो को उनसे सिख कर कुछ अलग कर जाने की प्रेरणा पर उन सभी सफल लोगो को अंगवस्त्र ओढ़ाकर , माल्यापर्ण कर तथा उपहार स्वरूप कलम भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी नगरवासियो की तरफ से उन सभी लोगो को तथा उनके परिवारीजन को बधाई प्रेषित किया गया
आज सम्मानित होने वाले नगर पंचायत की प्रतिभायें क्रमश
1- बाबू रोहित यादव  को बंगलौर में सम्पन्न हुई  एथलेटिक गेम में 10000 मीटर की दूरी में सिल्वर मेडल पदक मिलने सहित तमाम ऐसी उपलब्धिया जो उसके कामयाबी में चार चांद लगाते है 
2- बिटिया सिमरन मोदनवाल को कनिष्ठ अभियंता के प पर चयन होने के लिये
3- बिटिया प्रीती विश्वकर्मा को इंटर मीडिएट कालेज में लेक्चरर पद पर चयनित होने के लिये
4- नगर पंचायत से सटे ग्राम सभा भगतपुर निवासी बड़े भाई मुस्लिम अंसारी जी जो अब तक उत्तर प्रदेश STF में कार्यरत थे उनका चयन NIA में होने के लिये
4- अब्दुल्ला पुत्र सुहेल अहमद को IB इंटेलिजेंस ब्यूरो जैसे महत्वपूर्ण महकमे में चयनित होने पर 
5-पीयूष गुप्ता को पंचायत सहायक डाटा इंट्री आपरेटर पद चयन होने पर
6- न0 प0 बिलरियागंज के राजेन्द्र नगर वार्ड निवासी अरविन्द कुमार  पुत्र  महेंद्र कुमार मास्टर साहब का राजकीय विद्यालय में अंग्रेजी विषय मे बतौर प्रवक्ता चयन होने पर 
इस कार्यक्रम में नगर के सम्मानित लोगो मे क्रमशः हरिश्चंद वर्मा , डॉक्टर ओमेर साहब , डॉक्टर रामअवध सिंह, श्रवण यादव , अरविन्द गुप्ता,  जितेंद्र कुमार , अमित गुप्ता , अम्बिका प्रजापती , वीरेंद्र वर्मा , विनय मद्धेशिया , रामबुझ गुप्ता , न0 प0 के सम्मानित सभासद मो0 साद, आसिफ गुड्डू, जयप्रकाश यादव , सद्दाम ,  आफाक मंजर , ग्राम प्रधान भगतपुर अंसार अहमद , संदीप दुबे , तुफेल अहमद, सुहेल अंसारी , श्रवण मोदनवाल , सूर्यभान सोनकर , रामसरन प्रजापती , राजू गुप्ता , विश्वनाथ गुप्ता , राजू गुप्ता , सुजीत चौरसिया ,  प्रेम प्रकाश यादव , चंद्रशेखर यादव ,  महेंद्र कुमार , राजेंद्र प्रसाद , पतिराम यादव , बृजेश यादव , धीरेंद्र यादव छट्ठू , महावीर यादव , श्री राम विश्वकर्मा , विपिन विश्वकर्मा , शुभम विश्वकर्मा , सुरेश विश्वकर्मा , श्री कृष्ण जायसवाल , अमन मोदनवाल, प्रियांशु गुप्ता, सहित सैकड़ो लोगो की उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh