Accidental News / दुर्घटना की खबरें

छुट्टी के दिन खुला स्कूल व अतिक्रमण के चलते दो की मौत :फरिहा

आजमगढ़ ।निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौरा इनामपुर गांव के समीप स्कूली बस और मोटरसाइकिल के टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। मौत सूचना मिलते ही परिजनांें में कोहराम मच गया।

माज बिन जबल पब्लिक स्कूल मोहम्मदपुर की स्कूल बस दोपहर को बच्चों को लेकर फरिहा से रोवां की तरफ जा रही थी कि बघौरा गांव के समीप रानी की सराय की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक फरिहा की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान बघौरा गांव के समीप दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें ओमकार पुत्र प्रमोद उम्र 22 वर्ष ग्राम झकहा कोतवाली फूलपुर की मौके पर मृत्यु हो गई और मिथिलेश कुमार राव पुत्र वीरेंद्र कुमार उम्र करीब 23 ग्राम वासी माहुल कि सांसें से चल रही थी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मिथिलेश की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है की आज सरकारी छुट्टी के दिन भी माज बिन जबल पब्लिक स्कूल का विद्यालय संचालित हो रहा था यदि विद्यालय बंद रहता तो आज यह घटना नहीं होती। छुट्टी के दिन भी यह विद्यालय संचालित हो रहा था। दुर्घटना के बाद गलीमत रही की स्कूली बस पहले से रखी गई रोड के किनारे गिट्टी पर जाकर रुक गयी नहीं तो बगल में खाई थी यदि कहीं बस खाई में गिरती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था बस में करीब 30 बच्चे मौजूद थे। दूसरी बस से बच्चों को उनके घर के लिए भेजा गया। बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया मौके पर थाना अध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव पहुंचकर बस को कब्जे में लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh