Accidental News / दुर्घटना की खबरें

हाईवे पर खड़े कंटेनर में घुसी कार, मां-बेटी व अधिवक्ता दामाद की मौत, दर्शन करने जा रहे थे काशी विश्वनाथ धाम

वाराणसी । वाराणसी के कल्लीपुर-खजुरी चट्टी (साधु कुटिया) के पास रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे हाईवे पर खड़े कंटेनर (ट्रक) के पिछले हिस्से में तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में कार सवार 62 वर्षीय सुधा द्विवेदी व उनकी बेटी 45 वर्षीय ज्योति मिश्रा समेत अधिवक्ता दामाद 35 वर्षीय पवन प्रकाश शुक्ला की मौत हो गई। वहीं अधिवक्ता के दो मासूम पुत्र छह वर्षीय आहान (6) व चार वर्षीय विहान व पत्नी 30 वर्षीय नेहा शुक्ला समेत रिश्तेदार अनुपम मिश्रा व पूजा मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कंटेनर को छोड़ चालक भाग निकला। पवन हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे।
प्रयागराज के राजापुर (उचवा गढ़ी) निवासी गौरीशंकर शुक्ला के पुत्र पवन प्रकाश शुक्ला अपनी पत्नी नेहा शुक्ला, दो बच्चों अहान विहान समेत उतराव थानांतर्गत चांदोपारा निवासी सास सुधा द्विवेदी पत्नी राम अनुराग द्विवेदी व बहरिया थानांतर्गत रामगढ़ (कोठारी) निवासी अनुपम मिश्रा व उनकी पत्नी पूजा को कार (यूपी 70 बीयू 7377) में लेकर भोर में विंध्यवासिनी धाम (मीरजापुर) दर्शन करने के लिए निकले।
एक महीने पहले हुई थी शादी
अनुपम व पूजा की बीते दस मई को शादी हुई थी। उसी शादी की खुशी के उपलक्ष्य में दर्शन का प्रोग्राम बना। मीरजापुर के बाद काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहे थे कि तभी मिर्जामुराद कस्बा से एक किमी आगे बढ़ने पर कल्लीपुर-खजुरी चट्टी के पास टाटा मोटर एजेंसी के सामने कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर (एनएल 01 एन 6606) के पिछले हिस्से में घुसकर बगल में बने लोहे के डिवाइडर से टकरा गई। 

कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए व एयरबैग तक खुल गया। घायलों की चीख पुकार से कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल गंभीर रूप से घायल सुधा, ज्योति व पवन को सरकारी एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 
गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों समेत पांच लोगों को समीप के खजुरी स्थित सूर्यांश हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद स्वजन सभी घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर करा अपने साथ ले गए। कंटेनर समेत दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस कब्जे में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद आ गई होगी या फिर किसी बाइक सवार को बचाने में हादसा हुआ होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh