Accidental News / दुर्घटना की खबरें

पिकअप और स्कार्पियों की भिड़ंत, दो की मौत, 19 घायल शादी का सामान लेने जाते समय हुई घटना

आजमगढ़। मऊ जिले के चियूट्टीडांड के पास गुरूवार की शाम को पिकअप और स्कार्पियों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस घटना में जहां उपचार के दौरान अस्पताल में दो की मौत हो गई, वहीं 19 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था।
बताते चलें कि रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर मठिया गांव निवासी वीरेंद्र साहनी की 17 फरवरी को शादी है। बारात जाने की तैयारी में वीरेंद्र के पिता रामसरण साहनी, गौरव, सिंटू, धर्मेंद्र और सतीश स्कॉर्पियो से गुरूवार की शाम को बड़हलगंज शादी का सामान लेने जा रहे थे। उधर महाराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी अमानी गांव निवासी सागर की मां के निधन के बाद शव का अंतिम संस्कार कर गांव के लोग पिकअप पर सवार होकर लौट रहे थे। पिकअप पर अमानी गांव के अमन, आलोक, सनी, बुद्धसेन, सचिन, गुलशन, सूरज, जगदीश, रामाश्रय, अजय, दीप, फूलबदन, सोनू और मनीष सहित कुल 16 लोग सवार थे। इस बीच मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के चिड्यूटीडांड के पास स्कार्पियों और पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के 19 लोग घायल हो गए। जबकि इस घटना में महाराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी अमानी गांव निवासी रामाश्रय और फूलबदन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh