खराब सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकास खंड कोयलसा के जलालपुर महाबल पट्टी होते हुए पिपरी, नोनावे रानीपुर, हुसेपुर होते हुए अंबेडकर नगर जिले के राजेसुलतानपुर जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों के सहयोग से समाजसेवी विनीत रंजन के नेतृत्व में सैकड़ों बार विरोध प्रदर्शन कर जलालपुर महाबल पट्टी गांव में स्थित नाले पर पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग से तो करवा दिया गया लेकिन अभी तक सड़क को पुल से नहीं जोड़ा गया। जहां एक तरफ जर्जर सड़क से होकर ग्रामीणों को करीब 10 वर्षों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं अथक प्रयास के बाद पुल का निर्माण तो करोड़ों रुपए की लागत से कर दिया गया लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते पुल का कोई अस्तित्व समझ में नहीं आ रहा है। जिसको लेकर के ग्रामीणों ने पुनः समाजसेवी विनीत रंजन के नेतृत्व में पुल पर बृहद विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले ग्रामीण दयाराम पटेल, वीरेंद्र, वर्मा,रमाशंकर धोबी,अमित गौड़,मंजेश गौड़, मिथिलेश वर्मा, उमाशंकर वर्मा,सूरज प्रजापति, दीपक प्रजापति,नीरज प्रजापति, राहुल वर्मा,वंशराज वर्मा,विन्ध्याचल, रामअवतार,बृकेश कुमार, रविन्द्र कुमार,बिंदु कुमार,राम भवन,संतलाल,मुराली, विशाल, प्रमोद,रजनीश,राजू वर्मा सहित अनेक लोगों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही पुल से संपर्क मार्ग को नहीं जोड़ा गया तो हम ग्रामीण बुढ़नपुर तहसील का घेराव कर तहसील में ताला जड़ने का काम करेंगे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि पुल के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त सड़क का भी निर्माण होना चाहिए। बता दें कि एकवर्ष पूर्व से ही पुल का निर्माण विभाग द्वारा करवा दिया गया। इसके पहले बारिस के समय में ग्रामीणों को कमर से ऊपर पानी से होकर गुजरना पड़ता था। ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की मांग है कि शीघ्र ही संपर्क मार्ग को पुल से जोड़ा जाए अन्यथा बारिश का समय आ चुका है। हम सभी ग्रामीणों को पानी से होकर के ही गुजरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं इस मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय से लेकर के जूनियर हाई स्कूल इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज स्थित है। इसी रोड से छात्र-छात्राओं को भी गुजारना पड़ता है। अगर पुल को रोड से जोड़ा गया तो इससे आने-जाने वाले छात्रों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर पुल का निर्माण हो गया है तो संबंधित विभाग से संपर्क मार्ग को जोड़ करके जर्जर सड़क का निर्माण भी करवा दिया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप सभी सड़कों की कायाकल्प की जा रही है। इस रोड का भी निर्माण शीघ्र ही करवा दिया जाएगा। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को किसी तरह की समस्या ना हो।
Leave a comment