Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ : लालगंज

लालगंज आजमगढ स्थानीय ब्लाक के         रेतवाचंद्रभानपुर कमरहा रटेश्वर महादेव के स्थान पर सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ आदि देव महादेव के उपासक मठाधीश सुरदास के तत्वाधान में दिन गुरुवार से यज्ञ का आयोजन किया गया है ।यज्ञ का प्रारंभ 14 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा तथा 21 जनवरी को भंडारे का आयोजन किया गया। अनुष्ठान के चौथे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर की परिक्रमा कर रूद्राभिषेक , यज्ञ में आहुति भगवान विष्णु का स्मरण के साथ ही मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारे के साथ शंखनाद कर भक्तों ने भगवान विष्णु, शिव जी की स्तुति की साथ ही व्यासपीठ से आचार्य धीरज पाठक द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि जो भक्त श्रद्धा भाव विश्वास के साथ भगवान का स्मरण करते है उसे भगवान अवश्य दर्शन देते हैं । साथ ही उज्जैन से आए हुए साधु संतों को प्रणाम करके लोगों ने आशीर्वाद भी लिया क्षेत्र से यज्ञ कर्ताओं मे सत्य प्रकाश दीक्षित ,मिथिलेश उपाध्याय, ए विजय प्रकाशपाण्डे , योगेन्द्र राय, रजनीकान्त त्रिपाठी, महादेव पाठक , आनंद राय, आदर्श राय, संजय चौहान, विनोद राय, संचिता श्री चौहान, कृष्ण मोहन ,विशाल तिवारी, भोले नाथ तिवारी ,अनुज श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, राजवंत चौहान , गौरव दिक्षित, डॉ अनिल श्रीवास्तव रविंद्र ,कृष्ण कुमार मोदनवाल सहित आदि श्रद्धालु मुख्य रूप से यज्ञ व कथा में उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh