Latest News / ताज़ातरीन खबरें

योगी का बजट दूरदर्शी बजट - ओम प्रकाश

लालगंज आजमगढ़,।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने अपने दूसरे कार्यकाल का अब तक का सबसे बड़ा लगभग 6 लाख 75 हजार करोड का बजट पेश किया है। इस बजट पर समाज के विभिन्न वर्गों से  राय गई। ओमप्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य ग्राम तिलखरा  ने बताया कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, कृषि, आईटी सेक्टर,शिक्षा सहित  सभी विषयों पर फोकस किया गया है ।यह बजट आम जनता के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट सर्व स्पर्शी तथा दूरदर्शी है। आगामी 5 वर्ष के सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। योगी सरकार अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करती हुई दिखाई पड़ती है। सरकार ने निराश्रित महिलाओं की पेंशन दोगुनी कर दी है‌। उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। सिंचाई हेतु बिजली बिल 50%माफ करने की घोषणा की है। सरकार ने हेल्थ सेक्टर को ठीक करने के लिए एम बी बी एस की सीटें दोगुनी करने की घोषणा की है। ‌नर्सों तथा डॉक्टरों की बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना है। इसके साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति , आईटी सेक्टर को प्रोत्साहित करके नौजवानों को बड़े पैमाने पर रोजगार देने का लक्ष्य है। डिफेंस कॉरिडोर तथा  इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 5 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य है। वाराणसी तथा गोरखपुर में मेट्रो रेल चलाने की योजना है। अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए 90 करोड की व्यवस्था की गई है। महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। गोरखपुर, लखनऊ तथा बदायूं में महिला पीएसी बटालियन की स्थापना की जाएगी। सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए पन्द्रह हजार सोलर पंप लगाए जाएंगे। किसानों के गन्ना भुगतान में उत्तर प्रदेश पूरे देश से प्रथम स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रारंभ होंगे। गरीब बालिकाओं  की शादी के लिए सरकार ने 600 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। नौजवानों को 2 साल में दो करोड़ स्मार्टफोन- टेबलेट वितरित किए जाएंगे।इस तरह हम देखते हैं कि उत्तर प्रदेश का यह बजट दूरदर्शी, सर्वजन हितेषी, रोजगार के अवसर को बढ़ाने वाला, गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की आधार भूमि तैयार करने वाला है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस बजट की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh