Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नही हटा तो चलेगा बुलडोजर ,वसूला जाएगा जुर्माना

बूढ़नपुर नगर पंचायत में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज  के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद अधिशासी अधिकारी बूढ़नपुर  डॉक्टर लव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत रोड के किनारे जो दुकानदार कब्जा बनाए हुए थे ।उनके दुकानों से अतिक्रमण हटवाया गया ।बुलडोजर से दोनों सड़क की पटरी  खाली कराई गई। उसी समय उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सभी दुकानदारों को जानकारी दे दी गई थी। कि कोई भी व्यक्ति सड़क के किनारे पटरी पर दुकान न लगाए। इसके बाद ही कुछ दुकानदार मनमानी ढंग से सड़क के किनारे  दुकान लगाकर अतिक्रमण बनाए हुए थे ।प्रशासन द्वारा रोड के किनारे जो भी  दुकानदार लोग अतिक्रमण किए हुए थे उनका अतिक्रमण बुलडोजर द्वारा हटाया गया। कुछ दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि अगर 1 सप्ताह के अंदर अतिक्रमण दिखाई दिया और दुकानदार अगल-बगल दुकाने नहीं हटाए तो  बुलडोजर से  हटाया जाएगा। दूसरी तरफ दुकानदारो से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा ।आए दिन सड़क के किनारे  अतिक्रमण होने की वजह से एक्सीडेंट होने का खतरा रहता हैं ।यहां तक कि कई कई घंटे लोग जाम में फंसने के कारण परेशान हो जाते हैं। इस संबंध में कई बार लोगों को सूचना देने के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया गया।अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत के सभी दुकानदारों को 1 सप्ताह पूर्व सूचना दी गई थी। लेकिन कुछ दुकानदार मनमानी ढंग से अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे ।इसलिए आवश्यक बल का प्रयोग करके सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क के किनारे से जो दुकानदार अतिक्रमण बनाए हुए थे। उनको हटवाया गया ।और दोनों तरफ से सड़क की पटरियां खाली कराई गई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन कुमार,अधिशासी अधिकारी डॉ लव कुमार मिश्र , एसओ अतरौलिया मदन गुप्ता , चौकी इंचार्ज लालबहादुर बिंद,राजस्व निरीक्षक कोयलसा कुन्नर राम,हल्का लेखपाल  स्नेहिल राय, लेखपाल विजय वर्मा,बीरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्र,पिंटू सिंह, अखिलेश पाठक, मौसम राजभर, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh