Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सड़क सुरक्षा नियमों का दैनिक जीवन में पालन करें: नृपेंद्र वर्मा जागरूकता रैली का शुभारंभ

 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में चलाया जा रहा है | उक्त अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण, जागरूकता, वाल राइटिंग, प्रश्नोत्तरी, सुरक्षा शपथ आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जागरूकता रैली का शुभारंभ कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इसके बाद अपराह्न 1:30 बजे एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विषयक 'सड़क सुरक्षा में जन-भागीदारी' का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि श्री नृपेंद्र वर्मा, जोनल ऑफिसर, स्पेशल ब्रांच, उत्तर प्रदेश पुलिस, वाराणसी रहे। उन्होंने बताया कि भारत एक ऐसा देश है जहां सुरक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता अगर कहीं महसूस होती है तो वह सड़कों पर होती है, इसलिए सड़कों पर नियमित गति के साथ स्वयं व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही चलना चाहिए । इसे ध्यान में रखते हुए ही मुख्यमंत्री  का ऐसा संकल्प है कि अगर सरकार और समाज दोनों मिलकर संगठित प्रयास करें तो सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित ही कमी आ सकेगी। 
उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों से निवेदन किया की सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक के नियमों एवं बचाव के नियमों का हमें दैनिक जीवन में दृढ़ता से पालन करना चाहिए। यह वेबीनार सड़क सुरक्षा क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। वेबीनार का संचालन डॉ. शशिकांत यादव ने किया, अतिथि परिचय एवं भाव भूमिका डॉ. श्याम कन्हैया सिंह के द्वारा की गई एवं धन्यवाद ज्ञापन रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह ने किया | इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे रहे |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh