Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 मई को....

मऊ : 24 मई 2022विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 मई को माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों पर माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 29 मई, 2022 दिन (रविवार) को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, मऊ के प्रांगण में प्रातः 10ः00 बजे से माननीय जनपद  न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के मार्गदर्शन में सुनिश्चित किया गया है।
उक्त विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश रामेश्वर महोदय की अध्यक्षता में समस्त अपर जनपद न्यायाधीश गण, बैंक तथा फाइनेंस कंपनियों के अधिकारी गण के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के अधिक से अधिक निस्तारण पर बल दिया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश रामेश्वर महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित न्यायिक  अधिकारीगण/बैंक/फाइनेंस कंपनियों के अधिकारीगण/अधिवक्तागण को निर्देशित किया गया कि वे विशेष लोक अदालत के लिए आर्बिट्रेशन से सम्बंधित निष्पादन वादों में पक्षकारों को नोटिस भेजना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण करने का प्रयास करें।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने उक्त विशेष लोक अदालत में वादकारी गण से अपील की, कि वे दिनांक 29 मई 2022 (दिन रविवार) को समय प्रातः 10ः00 बजे दीवानी न्यायालय,मऊ में उपस्थित होकर अपने आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण सम्बन्धित न्यायालय में करायें एवं इस अवसर का लाभ उठावें।
बैठक में अभिनय कुमार मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश, प्रथम, दिनेश कुमार चौरसिया, अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3, रामराज-II, अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, (एस0सी0/एस0टी0)/एफ0टी0सी0-I, आसिफ इकबाल रिजवी, अपर जनपद न्यायाधीश/एफ0टी0सी0-2, कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, निरंजन दूबे, (इंडस बैंक), मऊ, पंकज कुमार मिश्रा, प्रबंधक, के0एन0 पाण्डेय, धीरज दूबे, अधिवक्ता- राम फाइनेंस कम्पनी, मऊ उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh