Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रोगी की जान बचाने के लिए अल-फलाह फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने आधी रात में 180 किमी की तय की दूरी

आज़मगढ़,24 मई : अल-फलाह फ्रंट के ब्लड डोनेट ग्रुप ने बीनापारा,आजमगढ़ निवासी मुहम्मद शादाब की पत्नी अर्शी खान की बीती रात वाराणसी बीएचयू में चार यूनिट ब्लड देकर उनकी जान बचाई।
आज़मगढ़ के बीनापारा निवासी शादाब की पत्नी अर्शी खान को वाराणसी में बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी।मरीज के परिवार के सदस्यों ने अल-फलाह फ्रंट के ब्लड डोनेट ग्रुप से संपर्क किया। उसके बाद अल-फलाह फ्रंट के अध्यक्ष और ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक जाकिर हुसैन कामिल हसन,ऐसाम खान,समीर शेख और मुहम्मद जियाद के साथ आजमगढ़ से चलकर वाराणसी बीएच यु बल्ड बैंक को अपना कीमती खून रक्तदान किया।अल-फलाह फ्रंट के अध्यक्ष जाकिर हुसैन इस अवसर पर रक्तदाताओं के साथ थे।अल-फलाह फ्रंट (ब्लड डोनेट ग्रुप) की निरंतर सेवाओं के कारण बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। अल-फलाह फ्रंट द्वारा अब तक 321 मरीजों को मुफ्त रक्त दिया जा चुका है। इस अवसर पर नोमान खान, मोहम्मद वसीउल्लाह, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद रेहान और अन्य ने अल-फलाह फ्रंट को इस महान सेवा के लिए धन्यवाद दिया। संगठन के सक्रिय सदस्य  आमिर आजमी,यासिर पठान,अबू शहमा कुरैशी,मुहम्मद इस्माइल, जाकिर पठान, मुहम्मद शादाब, सरफराजुद्दीन, (मुरादाबाद),मुहम्मद आमिल,नदीम अरशद,मेराज खान, मुहम्मद नासिर,मिर्जा ताबिशश, मुहम्मद अमईन  (बिलरियागंज), सैफुल्ला खालिद,सारिम अय्यूबी, अहसान मुफीद,मुहम्मद मतूलब,मुहम्मद महबूब,अब्दुल मलिक (झारखंड) मुबारक खान (बुंदेलखंड), खालिक-उर-रहमान, मोहम्मद आसिफ,वामिक शिराज़ी, बासित संजरी, अब्दुल बासित और बड़ी संख्या में अल-फलाह फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने संगठन से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh