राजस्व वसूली के लिए बड़े बकायेदारों के घर पहुंची टीम, बकायेदारों का पैसा जमा ना होने पर कुर्क होगी जमीन
अतरौलिया आजमगढ़ - राजस्व वसूली के लिए बड़े बकायेदारों के घर पहुंची टीम, बकायेदारों का पैसा जमा ना होने पर कुर्क होगी जमीन बता दें कि, बुढ़नपुर तहसील के बड़े बकायेदारों के घर राजस्व टीम के साथ तहसीलदार बुढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह द्वारा अतरौलिया नगर पंचायत समेत अन्य स्थानों पर बकायेदारों के घर वसूली की प्रक्रिया की गई। बुढ़नपुर तहसील के बड़े बकायेदारों जिन्होंने अभी तक अपना बकाया नहीं जमा किया उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन कुर्क करने की भी प्रक्रिया की जा रही है। इस संदर्भ में तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील में राजस्व वसूली का पहले से ही प्रावधान है जिसके अंतर्गत बकायेदारों की वसूली के लिए तहसीलों में आर सी भेजी जाती है और वसूल किया जाता है। पिछले काफी समय से लोगों से वसूली का प्रयास किया गया लेकिन कुछ लोगों द्वारा समय समय पर पैसा जमा ना करने के साथ ही हीला हवाली किया जाता है इन लोगों की जमीने नियमानुसार वसूली की कार्यवाही करते हुए कुर्क कर के लोगों से जमीनों की कुर्की की जा रही है और व्यक्तियों से जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है उनको गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है ।
पूरे बुढ़नपुर तहसील में 13 करोड़ 8 लाख का बकाया है जिसके संदर्भ में दो-तीन दिनों में जमीन की नीलामी की जाएगी। जो भी बकायेदार हैं बैंकों में योजनाएं चल रही है वहां संपर्क कर या विद्युत विभाग से संपर्क कर पैसा तुरंत जमा कर दें तथा किसी प्रकार का बकाया ना छोड़े। जो भी आर सी तहसील में आई है वह कई वर्षों की पुरानी है जो अभी तक जमा नहीं हुई। इस समय राजस्व वसूली की बहुत ही दयनीय स्थिति है इसलिए यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
Leave a comment