Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग ,भारी नुकसान, बाल बाल बचे लोग

मऊ : कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बाजार भातकोल धौरहरा में विगत कई वर्षों से बिंदी पत्नी हीरा बांसफोर (डोम) बिरादरी  के रिहायशी झोपड़ी डालकर निवास करते हैं और उसी झोपड़ी में अपने जीविकोपार्जन हेतु शादी विवाह वह अन्य कार्यक्रमों में उपयोग होने वाले डाल, बांस की चटाई ,दऊरी, आदि समान रखे हुए थे शनिवार की रात लगभग 11:00 के करीब अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई जिसमें सो रहे बच्चे महिलाएं जल्दी से निकल कर भागे और शोर करने लगे आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक इकट्ठा होते झोपड़ी में रखें रजाई ,गद्दा, कपड़ा, कागजात, 50 सुपेली, 50 दऊरी,5 शादी के डाल, गेहूं ,चावल, लड़के की शादी में दहेज में मिले दो पंखे एलईडी टीवी सहित ₹20000 नगदी जलकर खाक हो गए । नकदी के बारे में पूछे जाने पर  पिडित बिंदी पत्नी हीरा  ने बताया कि विगत दिनों घर पर  लड़के की शादी थी जिसके लिए रिश्तेदार से कर्ज लिए गए थे उन्हीं को देने के लिए ₹20000 रखी थी जो आग लगने के कारण जल गए ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh