Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधियो को दी गई योजना की जानकारी

मऊ,13 मई,2022 ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधियो को दी गई योजना की जानकारी,मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत ब्लाक परदहा के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी धीरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने हेतु ब्लाक स्तरीय प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाल नैतिक पंचायत, बाल नैतिक ग्राम पंचायत, महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों पर अंकुश एवं नियन्त्रण हेतु कार्य करना, महिला एवं बालिकाओं से सम्बन्धित भेद-भाव एवं असमानता से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा करना, लिंग समानता प्राप्त करना समान अवसर उपलब्ध कराना एवं महिलाओं तथा बच्चियों की सुरक्षा वर्तमान मे ंसशक्त करना। प्रधान सम्मेलन मंे बच्चों तथा महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण तथा स्वावलम्बन से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर समाधान हेतु विचार-विमर्श एवं जागरूक किया गया तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
खण्ड विकास अधिकारी धीरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के निर्धन पुत्रियों हेतु शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत लाभार्थी द्वारा राज्य सरकार के वेबसाईट या जनसेवा केन्द्र से आनलाइन करा सकते है। लाभार्थी को रू0 20000 की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ पाने हेतु शादी के निर्धारित तिथि से 90 दिन पूर्व अथवा 90 दिन बाद तक आनलाइन आवेदन किया जाता है। जिसका सत्यापन खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा किया जाता है।
अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का उत्पीड़न व्यक्ति को आर्थिक सहायता दी जाती है। कमाऊ सदस्य के हत्या होने पर रू0 825000 की धनराशि देय है, जिसमें 50 प्रतिशत पोस्टमार्टम के बाद तथा 50 प्रतिशत न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल होने पर। आपमानित करना या मार पीट में रू0 100000 की धनराशि जिसमें 25 प्रतिशत एफ0आई0आर0 पर 50 प्रतिशत आरोप पत्र दाखिल करने पर तथा 25 प्रतिशत न्यायालय से दोष सिद्ध होनेे पर है। बलात्कार में रू0 500000 की धनराशि जिसमें 50 प्रतिशत मेडिकल जांच के बाद, 25 प्रतिशत आरोप पत्र दाखिल करने पर तथा 25 प्रतिशत आरोप पत्र सिद्ध होने पर देय है। घटना के बाद प्राथमिकी थाने में दर्ज कराना अनिवार्य है। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिससे अपने रोजगार का साधन बना सकते है।
उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान तथा प्रधान प्रतिनिधिगण, महिला कल्याण विभाग की टीम-बाल कल्याण समिति से सदस्यगण कंचन तिवारी, अनीता सिंह यादव, संरक्षण अधिकारी शिवानन्द सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रेनू पाण्डेय, महिला कल्याण अधिकारी अर्चना राय, संध्या सिंह वन स्टाप सेन्टर मऊ, राखी राय जिला समन्वयक व ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh