Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राजस्व न्यायालयों के आदेशों के अनुपालन में आज कुल 6 लंबित मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

मऊ : आज राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों में से कुल 6 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया। इस प्रकार दिनांक 27 अप्रैल से प्रारंभ की गई लंबित मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया में दिनांक 12 मई तक 317 लंबित मामलों में से कुल 128 मामलों का निस्तारण हो चुका है।। आज निस्तारित हुए सभी मामलों का विवरण इस प्रकार है। तहसील सदर से - ग्रामसभा बरलाई से दशरथ बनाम गांव सभा, ताजोपुर से प्रभुनाथ बनाम गांव सभा, बीबीपुर से दुलारी बनाम गांव सभा। तहसील घोसी से- ग्राम सभा कुसुमहा जगदीश नारायण बनाम ग्राम सभा, रसडी से रामअवतार बनाम गांव सभा, मानिकपुर जमीन हाजीपुर से बेचन बनाम गांव सभा। इस प्रकार आज कुल 6 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया जिससे कुल निस्तारित मामलों का आंकड़ा 128 हो गया। ज्ञातव्य है कि तहसील मोहम्मदाबाद गोहाना एवं मधुबन के सारे मामलों का निस्तारण हो चुका है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh