Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुख्तार अंसारी केअधिवक्ता व परिजन मिल सकेगे बांदा जेल मे

मऊ  : गैंगस्टर मामलो की विशेष अदालत एडीजे फास्ट ट्रैक रामराज ने जेल से भेजे गये मुख्तार अंसारी के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह व उनके परिजनों से बांदा जेल मे मिलने तथा मुकदमे की पैरवी के संबंध में आवश्यक दस्तावेज निष्पादित करने व विधिक परामर्श लिए जाने की अनुमति प्रदान कर दी  । न्यायाधीश ने गुरूवार को सुनवाई के बाद यह आदेश पारित करते हुए उक्त आदेश की प्रति जेल अधीक्षक बांदा को भेजने का निर्देश दिया है ।गौरतलब है कि गत 10 मई को वीडियो  कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी ने सराय लखंसी थाने में दर्ज विधायक निधि के दुर्पयोग से सम्बन्धित मामले को लेकर पुलिस द्वारा लगाये गये गैगेस्टर मामले का विरोध किया और उक्त मामले मे अपने अधिवक्ता व परिजन से मिल कर अपनी जमानत के सम्बन्ध मे राय मशविरा लेना जरूरी बताया था ।तथा जेल के मार्फत उक्त आशय काआवेदन दिया था ,जिस पर मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह तथा विशेष शासकीय अधिवक्ता गैंगस्टर एक्ट  कृष्ण शरण सिंह को सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश ने उक्त आदेश पारित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh