Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राज्य कर कार्यालय के सभा कक्ष में द टैक्स बार एसोसिएसन के अधिवक्ताओं तथा ईंट निर्माता समिति के साथ बैठक

मऊ  12 मई 2022 : राज्य कर कार्यालय के सभा कक्ष में द टैक्स बार एसोसिएसन के अधिवक्ताओं तथा ईंट निर्माता समिति जनपद मऊ के पदाधिकारियों एवं भटट्ठा व्यवसायियों के साथ 01 अप्रैल, 2022 से भट्ठा संचालन एवं देय कर के संबंध में शासन द्वारा किये गये बदलाव पर एक परिचर्चा बैठक का आयोजन रामानुज मिश्रा डिप्टी कमिश्नर राज्यकर की अध्यक्षता में की गई। आयोजित परिचर्चा में सभी वक्ताओं द्वारा भट्ठे पर देय जी०एस०टी०, रिटर्न दाखिल करने में आने वाली परेशानियों आदि विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। डिप्टी कमिश्नर रामानुज मिश्रा द्वारा विस्तार से भट्टे पर देय कर के संबंध में विचार व्यक्त किया गया। आर० के० यादव, डिप्टी कमिश्नर द्वारा भी भट्ठे के संबंध में रिटर्न दाखिल करने में आ रही बाधाओं के संबंध में व्यापारियों के प्रश्नों के उत्तर विस्तारपूर्वक दिया गया। आलोक चन्द्र गौतम, असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा भट्ठों के जी०एस०टी० रिटर्न दाखिल करने के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। जी०एस०टी० व्यवस्था के बारे में बताते हुए बताया गया कि जी०एस०टी० व्यवस्था एक सरलीकृत व्यवस्था है, समस्त विवरण आनलाईन है, जिसको थोड़े से प्रयास से किया जा सकता है। इसमें किसी को कोई भ्रांति नही होनी चाहिए। 
उक्त बैठक में अन्य अधिकारियों में आशीष मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर, संजय कुमार तिवारी, एवं दिनेश भारती राज्य कर अधिकारी, दीनानाथ शाह, अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएसन मऊ द्वारा उपस्थित भट्ठा व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि भट्ठों के संबंध में आये हुये नये नियमों के संबंध में लगातार राज्य कर विभाग के सभी अधिकारीगण से सम्पर्क बनायें रखा गया है, किसी भी अधिवक्ता बन्धु एवं भट्ठा व्यापारीगण को समस्या आने पर तत्काल राज्य कर विभाग के अधिकारीगण से मिल कर उसको दूर कराया जायेगा। 
बैठक में ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष बीरभद्र सिंह, कौशल कुमार राय, सचिव, जितेन्द्र सिंह, संजय कुमार सिंह, कन्हैया चौहान, अंजनी सिंह, रामकृपाल सिंह, अभय कुमार सिंह आदि तथा अधिवक्तागण में संजय कुमार श्रीवास्तव, शिवानन्द चौबे, अमरनाथ चौहान, ओ०पी० गुप्ता, गणेश प्रसाद भी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh