Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी ने विकास खंड परदहां कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण : मऊ


मऊ आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विकास खंड परदहां का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी धीरेश कुमार गुप्ता से ब्लॉक में चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत पूछताछ की। मनरेगा के तहत विकास खंड में कराए गए कार्यों की जानकारी लेने के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खंड में पिछले एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराए गए कई कार्यों का चिन्हांकन करते हुए तहसीलदार एवं जे0ई0 द्वारा स्थलीय परीक्षण करवाने के निर्देश दिए। विकास खंड में पिछले एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवास योजना के लक्ष्य एवं उसके सापेक्ष अब तक प्राप्तियों की भी जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गई। लेखा संबंधी रजिस्टर के अपूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने लेखाकार जमील अहमद को कड़ी फटकार लगाते हुए 5 दिन के अंदर रजिस्टर पूर्ण कर जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपमा सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए, साथ ही विकास खंड परदहां में कार्यरत ऐसे संविदा कर्मियों को जिनकी कार्य प्रगति रिपोर्ट खराब है, उनको कार्यों में सुधार हेतु 15 दिन की नोटिस जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक एवं जी0पी0एफ0 पासबुक का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित कर्मचारी को इसे लगातार अपडेट रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से विकास खंड में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य एवं विकास खंड में बनने वाले तीन नए अस्थाई गौशाला केंद्रों के भूमि का चिन्हांकन एवं उनके निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। तालाबों एवं गौशालाओं का निर्माण कार्य अभी तक शुरू न होने पर जिलाधिकारी ने इसे तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। विकासखंड में पंचायत भवनों के निर्माण एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की स्थिति के बारे में भी जानकारी  जिलाधिकारी ने ली एवं अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड परिसर में स्थित सभी कार्यालय कक्षो का भी निरीक्षण किया। कार्यालय कक्षो के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलो पर कुछ न कुछ कमियां नजर आने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यालय के कार्यों का लगातार स्वयं निरीक्षण करते रहें एवं कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक कड़े कदम उठाएं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh