Latest News / ताज़ातरीन खबरें

किसान यथाशीघ्र कराये ई-के.वाई.सी. अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त से होगे वंचित

मऊ, 12 मई,2022 किसान यथाशीघ्र कराये ई-के.वाई.सी. अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त से होगे वंचित।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र किसानों को वर्ष में छः हजार रूपये की धनराशि दो-दो हजार रूपये की तीन किस्तों में सरकार द्वारा दी जाती है। सरकार ने इसका लाभ प्राप्त करने के लिए ई-के0वाई0सी0 कराना अनिवार्य कर दिया है। अभी तक मऊ जिले में 91259 (इक्यानबे हजार दो सौ उनसठ) कृषको ने अपनी ई-के 0वाई0सी0 नहीं करायी है। उनसे अपील है कि वे शीघ्र ही अपना ई-के0वाई0सी0 अपने स्वयं के मोबाईल से अथवा निकटवर्ती जन-सेवा केन्द्र के माध्यम से अवश्य करा लें अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आगामी किस्तों से वे वंचित हो सकते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त शीघ्र ही खाते में आने वाली है। अतः किसान परेशानी से बचने के लिए अविलम्ब अपना ई-के0वाई0सी0 कराये।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh