Latest News / ताज़ातरीन खबरें

समाजसेवियों के नेतृत्व में पांच दिवसीय सफाई अभियान

लालगंज आजमगढ़  विकासखंड लालगंज  के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवार परिसर मे बड़ी - बड़ी घासो व  जंगली पेड़ पौधों के उग जाने से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहा । गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी को देखते हुए समाजसेवी व विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में पांच दिवसीय सफाई  श्रमदान करने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया।  जिसके तीसरे दिन गामीणो ने मिलकर सफाई कार्य शुभारम्भ किया । ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे श्रमदान की सूचना पर  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ने  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवार परिसर की बाउंड्री के जीर्णोद्धार सहित रंगाई ,  पोताई कराने की घोषणा किये । समाजसेवी अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में श्रमदान कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि साफ सफाई के बाद कार्यरत डाक्टरों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी परिसर व आवास की साफ सफाई होती रहे। साफ सफाई के बाद परिसर में पौधरोपण का कार्य ग्रामवासियों द्वारा किया जाएगा जिससे परिसर में हरियाली बनी रहे व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  चेवार के सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी ग्रामवासियों की होगी। इस अवसर पर जनार्दन सिंह , तेज बहादुर सिंह , राजेश , रमेश सिंह , जय प्रकाश सिंह , कमलेश सिंह , रामनयन सिंह , संजय सिंह , नगीना सिंह , रविंद्र सिंह  उर्फ मुलायम , अरुण कुमार  , महेंद्र तिवारी , पन्नालाल सोनकर , सन्तरी यादव , सबीरा बानो , मोतीलाल ,  संतोष वर्मा सहित अन्य सफाई कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh