Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अचानक काफी कोहरे के चलते लोगो का घर से तीन दिनों से नागरिकों को कड़ाके की ठंड से निकलना पड़ा भारी


अतरौलिया आज़मगढ।अचानक निकले घने कोहरे के चलते बुधवार व बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को पूरे दिन नागरिकों को कड़ाके की ठंड से ठिठुरना पड़ा।सूरज देवता कि दर्शन पूरे दिन नहीं हुआ। सुबह होने के साथ ही जहां लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा, वहीं दिन भर धूप न खिलने से गलन भरी ठंड से लोग जूझते नजर आए। कड़ाके की इस ठंड का असर आम जनमानस के पशु पक्षियों के जीवन पर पड़ता दिखाई पड़ा। बाजारों में जहां दोपहर करीब तक सन्नाटा दिखाई पड़ा, वहीं शाम होने के साथ ही एक बार फिर लोग समय से पहले ही घरों की तरफ अपना रुख कर लिए। इसके चलते शाम सात बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा। ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में और पहले ही लोग अपनी दुकान बंद कर घर की तरफ रवाना हो गए। अलाव के सहारे ही लोग दिन काटने को विवश नजर आए। जिला मुख्यालय समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में प्रशासन की तरफ से समुचित अलाव न जलवाए जाने को लेकर भी आक्रोश दिखा।जिले में गलन भरी ठंड व कोहरे का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बुधवार व बृहस्पतिवार व शुक्रवार को पूरे दिन लोग ठिठुरने को विवश नजर आए। आसमान में बादल होने से धूप भी नहीं निकली। इसके चलते तापमान और लुढ़क गया। पूरे दिन लोग ठंड से बचने की जुगत करते दिखे। सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई। इसका साफ असर बाजारों से लेकर निजी व सरकारी कार्यालयों तक में दिखाई पड़ा। तहसील सहित नगर प्रशासन के गलत रवैये के चलते लोगों में काफी आक्रोश नज़र देखने को मिला। प्रशासन द्वारा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अलाव की ब्यवस्था देखने को नहीं मिली। उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेशचन्द्र मिश्रा ने बताया कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का आदेश पारित किया गया है। अगर इसमें लापरवाही हुई तो सम्बन्धित कर्मचारी नपेगें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh