Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राजकीय पशु सेवा केंद्र हुआ जर्जर : फूलपुर

फूलपुर( आजमगढ़) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी में विगत वर्षों से राजकीय पशु सेवा केंद्र पूरी तरह से खंडहर बन चुका है ।  कूड़ा कबाड़ का अंबार लगा हुआ है ,कुछ दिन पहले डॉ सुरेश यादव राजकीय पशु सेवा केंद्र पर कार्यरत रहे ,लेकिन डॉ सुरेश राजकीय पशु सेवा केंद्र के बाहर रहकर क्षेत्र के देखभाल कर  भाल करते रहे ।  राजकीय पशु सेवा केंद्र  पूरी तरह से खंडहर हो चुका है ।   राजकीय पशु सेवा केंद्र के अंदर रखे दवाइयां की गोदरेज वा लेटरिंग बाथरूम पूरी तरह से खराब हो गया है ।  वहां बैठने की कोई जगह नहीं है ।  ग्रामीणों द्वारा कई बार राजकीय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय आजमगढ़ को अवगत कराया गया ।  उसके बावजूद क्षेत्र में जानवरों को लेकर के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लोग प्राइवेट डॉक्टर से पशुओं का इलाज करवाते हैं , जानवरों को सीमन चढ़वाते हैं । 
जानवरों को कामयाबी नहीं मिलती ग्राम प्रधान विनोद सोनकर ने बताया कि यह राजकीय पशु सेवा केंद्र काफी दिनों से पड़ा हुआ है , ना तो यहां डॉक्टर बैठते हैं ना तो इसकी कभी मरम्मत की गई ग्रामीणों को जानवर संबंधित समस्याओं को लेकर के प्राइवेट डॉक्टर से उपचार करवाया जाता है ,लेकिन ग्रामीणों  के जानवरों को राहत नहीं मिल रही  हैं ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh