Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हनुमानगढ़ी परिसर में आयोजित संगीतमय रामकथा के प्रथम दिन निकली भव्य कलश यात्रा


अंबेडकर नगर । जलालपुर तहसील अंतर्गत नगपुर स्थित हनुमानगढ़ी परिसर में राम भक्तों के द्वारा रामकथा का आयोजन किया गया है । आयोजको ने बताया कि तहसील के नगपुर बाजार स्थित हनुमानगढ़ी में 1 मई से 9 मई तक होने वाली भव्य श्री राम कथा में कथा व्यास के रूप में अयोध्या धाम निवासी चंद्रांशु जी महाराज रामकथामृत का पान कराएंगे। संगीतमय श्रीराम कथा, मारुति यज्ञ तथा रामचरित्र नवाह परायण पाठ के आयोजन होंगे।  प्रथम दिन 1 मई को कलश यात्रा से शुभारंभ के साथ ही प्रत्येक दिन 9 मई तक शाम 7:00 से 10:00 तक राम कथा सुनाई जाएगी । आयोजित हो रही संगीतमय राम कथा के प्रथम दिन कथा व्यास चंद्रांशु जी महाराज के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। नगपुर प्रधान प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन, पवन गुप्ता, गुलाब अग्रहरि, शिवपूजन उपाध्याय,दिलीप अग्रहरि, हर्षित उपाध्याय, रमा शंकर साहू, मिथुन, बबलू, संजय गुप्ता,सोनू सोनी आदि ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का न केवल स्वागत किया बल्कि स्वयं भी यात्रा का हिस्सा बने।
श्रीराम कथा आयोजन स्थल नगपुर हनुमानगढ़ी से निकली कलश यात्रा मुस्तफाबाद समेत विभिन्न इलाकों से होती हुई नसोपुर पुल स्थित शिवाला पहुंची। जहां विमला देवी, संगीता, समुंदरा, सुरजावती, लीलावती,प्रेमशीला, सुरभि आदि महिलाओं द्वारा मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया।जलाभिषेक के बाद यात्रा वापस हनुमानगढ़ी पहुँच कर सम्पन्न हुई।
उपनिरीक्षक सैफुल्लाह अहमद के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम ने भी बखूबी सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh