Latest News / ताज़ातरीन खबरें

होलिका दहन की जमीन पर दबंगों का कब्जा

बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत ईश्वरपुर पवनी गांव में होलिका दहन के जमीन पर दबंगों का कब्जा बरकरार था। इस संबंध में  ग्रामीण मनोज सोनकर सहित अनेक गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र आज कई वर्षों से दिया जा रहा था। कि होलिका दहन की जमीन में जाने के लिए रास्ता भी नहीं है दबंगों द्वारा रास्ते को कब्जा किया गया ।वहीं दूसरी तरफ होलिका दहन की जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है ।इस संबंध में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद द्वारा एक राजस्व व पुलिस टीम का गठन किया गया ।उसके बाद मौके पर चौकी इंचार्ज बूढ़पुर लाल बहादुर बिंद में हमराह फोर्स के साथ पहुंचे ।और उनके साथ राजस्व निरीक्षक कुन्नर राम हल्का लेखपाल स्नेहिल राय भी मौके पर पहुंचे। और उन्होंने पैमाइश करके होलिका दहन की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। और दूसरी तरफ होलिका दहन पर जाने वाले रास्ते को आपसी सहमति बनाकर रास्ता को खाली करवा दिया। तथा अतिक्रमण हटवा दिया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है। कि हम लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी ।इस पर उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम का गठन किया राजस्व टीम गठन करने के बाद आदेशित किया। आदेशित करने के बाद जो यह होलिका दहन के जमीन के पैमाइस कार्य संभव हो पाया है। इसमें राजस्व व पुलिस टीम का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। इस बात को लेकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी छाई रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh