Latest News / ताज़ातरीन खबरें

परिचालक को सहकर्मी की मोबाइल फोन से साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाला मैसेज वायरल करना मंहगा

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र  थाना जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम जहाँगीरगंज निवासी परिचालक को सहकर्मी की मोबाइल फोन से साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाला मैसेज वायरल करना मंहगा पड़ा ।सहकर्मी की शिकायत पर जहाँगीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है ।   दिनाँक 13।4।22 को जहाँगीरगंज निवासी बस परिचालक हेमन्त दूबे ने अपने सहकर्मी ग्राम मीरमलूकपुर थाना अकबरपुर निवासी  राकेश सिंह से उनकी मोबाइल यह कहकर मांग लिया कि उनकी मोबाइल खराब हो गई है ।और कुछ जगह बात करना बहुत जरूरी है । राकेश सिंह ने सहकर्मी होने के कारण अपनी मोबाइल दे दिया और दिनाँक 15 अप्रैल को हेमन्त दूबे ने उसी मोबाइल से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भड़काऊ मैसेज कई ग्रुपो पर वायरल कर दिया । व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज दो सम्प्रदायो में  विद्वेष पैदा कर सकता था और उसका जिम्मेदार हेमन्त ने गाँव के ही एक सम्भ्रांत एवं सम्मानित व्यक्ति को बताया था । मैसेज की जानकारी होने पर सपा के प्रदेश सचिव योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी एवं जिला सचिव बालगोविन्द त्रिपाठी ने राकेश सिंह से संपर्क किया तब जाकर सारी सच्चाई सामने आई । प्रदेश सचिव एवं जिला सचिव की छवि खराब करने के षड़यंत्र को देखकर राकेश सिंह ने थाने में अपने सहकर्मी हेमन्त दूबे के खिलाफ तहरीर दिया जिसपर पुलिस ने धारा  296A ,व धारा67  में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh