Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मऊ-आजमगढ़ फोरलेन पर बेकाबू कार ने बाइक में मारी टक्कर-2 की मौत, एक घायल


मऊ। जिले के मऊ-आजमगढ़ फोरलेन पर भवरेंपुर गांव के पास मंगलवार देर रात करीब दो बजे बेकाबू कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और सवार दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। उस पर सवार दो लोगों को थाने ले आई है। उधर घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। मृत किसान विरेंद्र यादव (55) पुत्र सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भवरेंपुर गांव का निवासी था
मंगलवार रात मजदूरों के साथ खेत में काम करा रहा था। रात में काम खत्म होने के बाद वह दो मजदूरों को उनके घर बाइक से छोड़ने जा रहा था। अभी वह गांव से बाहर मऊ -आजमगढ़ फोरलेन पर पहुंचा ही था कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही अनियंत्रित एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भवरेंपुर गांव निवासी किसान विरेंद्र यादव और रानीपुर थाना क्षेत्र के बलुआ खुरहट गांव निवासी मजदूर अच्छेलाल (52) बरसाती की मौके पर मौत हो गई। जबकि रानीपुर थाना क्षेत्र बलुआ खुरहट गांव निवासी मजदूर रामकिशुन (50) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात दो बजे के करीब हादसा हुआ है। कार सहित चालक को पकड़ लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। हादसे की जानकारी लोगों को बुधवार सुबह हुई। भवरेंपुर गांव निवासी मृत किसान विरेंद्र यादव पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी चार पुत्री और दो पुत्र हैं। अभी केवल एक ही पुत्री की शादी हुई है। पत्नी उषा देवी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। विरेंद्र यादव और अच्छेलाल की मौत से दो गांवों में कोहराम मच गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh