Education world / शिक्षा जगत

राणा प्रताप पीजी कालेज के विद्यार्थियों ने जीता गोल्ड मेडल सुलतानपुर


सुलतानपुर । ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चार विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल लेकर आने के बाद महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ।
हरियाणा के सोनीपत में भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा आठ जनवरी से दस जनवरी के बीच नेशनल गेम्स प्रतियोगितायें आयोजित की गई थीं । जिसमें अंतिम दिन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राणा प्रताप पीजी कालेज के बी.ए.अंतिम वर्ष की आकांक्षा द्विवेदी ,ममता मिश्र , आकांक्षा श्रीवास्तव व बी. ए.द्वितीय वर्ष के शुभम धुरिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है ।
बुधवार को महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह , असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' व कार्यालय अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं । यह समूचे जनपद के लिए गर्व का विषय है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh