Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक व सात लोगों की जान


मऊ, जिले के रतनपुरा बाजार में सोमवार को चलती जाइलो कार में अचानक आग लग गई। जिसके चलते वहां अफरा-तफरी का माहौल ब्याप्त हो गया। गनीमत यह रही कि आग लगते ही कार में सवार सभी लोग बाहर निकल आए। इसके बाद लोगों ने गाड़ी पर पानी डालकर आग को बुझा दिया। अदरी (बारा)  निवासी सर्वेश मौर्य अपनी जाइलो कार से अपने परिवार के साथ रसड़ा (बलिया) जा रहे थे।
कार रतनपुरा बाजार की पश्चिमी शहीद चौक पर पहुंची तो अचानक इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड विनय कुमार सिंह ने गाड़ी से आग की लपटें उठते देख रूकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगाया और आनन-फानन गाड़ी में सवार सभी सभी लोगों को उतरने के लिए कहा।
उधर बीच सड़क पर गाड़ी के रुकने करकने में आग लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और  पानी फेंक कर आग को बुझाया गया। लोगों का कहना है कि 100 मीटर पहले से ही गाड़ी में धुआं उठता दिखाई दे रहा था लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। चौक आते-आते यह धुआं आग के रूप में बदल गया।
इस अफरातफरी में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार भी लग गई थी। वाहन में चालक सहित चार महिलाएं एवं दो पुरुष सवार थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh