Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महिला कांस्टेबल बेटी को स्टेशन छोड़कर आ रहे पिता का दिनदहाड़े अपहरण,पुलिसकर्मी पुत्र को फोन कर कथित रूप से मांगी 25 लाख की फिरौती, मचा हड़कंप

    गाजीपुर। सैदपुर नगर स्थित गंगा पुल से शनिवार को बोलेरो सवार बदमाशों ने महिला कांस्टेबल बेटी को छोड़कर आ रहे पिता का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया और कथित रूप से 25 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई है। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी पहुंचे और मुआयना किया। अपहृत के चचेरे चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चंदौली के धानापुर थानाक्षेत्र के हिंगुतरगढ़ निवासी मेघश्याम सिंह की बेटी अंकिता सिंह यूपी पुलिस ने कांस्टेबल है और गोरखपुर के सन्त कबीर नगर थाने में तैनात है। वहीं उनका पुत्र शोभित सिंह मध्य प्रदेश पुलिस में सतना में कांस्टेबल है व शोभित की पत्नी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। बेटी अंकिता छुट्टी पर घर आई थी तो शनिवार की सुबह वापिस जाने के लिए औड़िहार जंक्शन से साढ़े 6 बजे ट्रेन थी। ऐसे में मेघश्याम सिंह बाइक से उसे छोड़ने आए थे। छोड़कर जब वो वापिस जा रहे थे और अभी पुल के बीच में ही पहुंचे थे कि तभी बोलेरो से 5 बदमाश आए और उन्हें ओवरटेक करके रोक दिया और जबरदस्ती बोलेरो में घुसा दिया। उनमें से एक बदमाश उनकी बाइक को चलाकर ले गया। राधेश्याम सिंह ने बताया कि ये सब कुछ एक पानी बेचने वाले तिरगावां निवासी विनोद यादव ने देखा और उसे कुछ गड़बड़ लगा तो उसने मारूफपुर चौकी इंचार्ज को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने मामले को गंभीरता से लेकर हर तरफ तफ्तीश की और वायरलेस पर सूचना दिया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद राधेश्याम सिंह ने सैदपुर कोतवाली में तहरीर दी। राधेश्याम ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने मेघश्याम के ही मोबाइल से उनके कांस्टेबल पुत्र शोभित को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फोन करके 25 लाख रूपए की फिरौती मांगी है। इसके बाद मोबाइल को बंद कर दिया। मामले को जब सैदपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया और सीसीटीवी की जांच की तो उसमें बोलेरो के बाहर 5 नौसिखिए दिखने वाले युवक दिख रहे हैं। रात में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी पहुंचे और मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बहरहाल, एसपी सिटी परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मियों के पिता के अपहरण व कथित रूप से 25 लाख रूपए की फिरौती को लेकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। संभावना जताई जा रही थी कि आईजी भी आकर मुआयना करेंगे लेकिन रात 8 बजे तक नहीं पहुंचे थे। वहीं पुलिस इस मामले को निजी दुश्मनी से लेकर हर एंगल से जांच कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh