वर्तमान विधायक ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी शाहगंज की विद्युत समस्या
खुटहन ( जौनपुर) : भाजपा के गठबंधन मैं वर्तमान शाहगंज बिधायक रमेश सिंह ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी बिधान सभा में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ बनाए जाने की मांग रखी। उन्होने जर्जर विद्युत तार बदलने और ट्रांसफार्मरो की क्षमता बढ़ाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुदूर बसे एक एक घरों तक आपूर्ति पहुंचाने की मांग किया।
श्री सिंह द्वारा ऊर्जा मंत्री को दिए गये मांग पत्र में कहा गया है कि शाहगंज बिधान सभा पिछले बीस सालो से विकास के नाम पर फिसड्डी रहा है। यहां विद्युत व्यवस्था बहुत लचर रही है। दसको पूर्व के जर्जर हो चुके तारों से आये दिन शार्ट सर्किट हो रहा है। तार से निकली चिंगारी से अब तक सौ बीघे से अधिक गेहूँ की तैयार फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है। आगे भी नित्य आगजनी की घटनाएं हो रही है। पूरी बिधानसभा में जर्जर हो चुके तारों को बदला जाय। क्षेत्र में लोवोल्टेज सबसे बड़ी समस्या है। इसके लिए ट्रान्सफार्मरो की संख्या डेढ़ गुना और बढ़ाई जाय। इसके अलावा सभी पावर हाउसो पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ायी जाय। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत समस्या का पूरी तरह से निदान कराए जाने का आश्वासन देते हुए बिधायक से स्टीमेट मांगा है। उम्मीद है कि एक बड़ी समस्या का निदान शीघ्र ही हो जायेगा।
Leave a comment