Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दूध की काला बाज़ारी, प्रशासन मौन

नदवासराय मऊ : तहसील मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के बाजार भातकोल धौरहरा  सहित आस पास की छोटी छोटी बाजारों देवदास, रामनगर मोंड़ आदि जगहों पर विभागीय अधिकारियों की सह पर विगत कई वर्षों से सिंथेटिक दूध की बिक्री जोरों पर है बाजार में कई जगह पर दूध पेरने वाली मशीन लगाकर मक्खन निकालने का कार्य किया जा रहा है साथ ही वाशिंग पाउडर व अन्य केमिकल मिलाकर दूध को झागयुक्त  व गाढ़ा बनाकर गांव में बेचकर  दूधमुंहे बच्चों समेत अन्य लोगों को सेवन कराने का धंधा जोरों पर है  जिसके चलते लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं विभाग द्वारा केवल दिखावे के रूप में शहरों में तक तथा बड़ी बाजारों में दिखावा किया जा रहा शासन की मंशा के विपरीत यहां का क्षेत्रीय अधिकारी काम करता है, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश यादव के मोबाइल नंबर 7565 930 520 पर विगत कई माह से कई बार सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी मिलीभगत से ही यह धंधा संचालित है बाजार भातकोल में पेट्रोल पंप के निकट तथा आरा मशीन के पास आदि स्थानों पर दूधिया दूध लेकर आते हैं तथा दूध का मक्खन निकालकर उसमें वाशिंग पाउडर तथा अन्य केमिकल मिलाकर दूध को झाग युक्त व गाढ़ा कर  लोगों को बेचा जा रहा है। दूधिए एक और जहां लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गंभीर बीमारियों को जन्म दे रहे हैं जिसके चलते लोग रोग ग्रस्त होकर दोहरी मार झेल रहे हैं, और लोगों का पैसा नुकसान हो रहा है दूसरी ओर झोलाछाप चिकित्सकों के यहां जाने को मजबूर हैं वहां भी इनकी गाढ़ी कमाई का दोहन किया जाता है क्षेत्रवासी राकेश कुमार पांडेय, युगल किशोर एडवोकेट, सागर चौहान, जुल्फिकार अहमद ,रामप्यारे राजभर, संतोष कुमार उपाध्याय आदि लोगों ने जिलाधकारी मऊ का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उक्त अधिकारी तथा इस धंधे में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh