छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली हुए ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Narayanpur district) में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार (04 अक्टूबर) को भीषण मुठभेड़ जारी है। इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में अभी तक 7 नक्सली मारे गये। नक्सलियों के शवों के साथ बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया है। ऐसे में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी चल रहा है। रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक सभी जवान सुरक्षित है। एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बस्तर के सुकमा जिले में एक नक्सली कैंप पर धावा बोला था, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई थी।
Related Posts
AOC ने बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा
तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Leave a comment