National News / राष्ट्रीय ख़बरे

गांधी जयंती पर PM मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली।आज पूरे देश में (बुधवार 2 अक्टूबर) को महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी  लखनऊ में बापू को नमन किया है। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून में पुष्प अर्पित करेंगे। इसके साथ ही यूपी में  भाजपा आज स्वच्छता अभियान चला कर सेवा पखवाड़ा मनाएगी।

CM योगी ने चलाया स्वच्छता अभियान
आपको बता दें कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं तक ने बापू को याद किया। कई दिग्गज राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री  के जीवन चरित्र पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया है। योगी सरकार स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार काम करने वाले सफाई मित्रों समेत अन्य लोगों को ‘स्वच्छता ही सेवा अवार्ड” से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं तक ने बापू को याद किया। कई दिग्गज राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh