हरियाणा में पंजकुला जिले के कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर चली गोली, मचा हड़कंप
हरियाणा (Haryana) के पंजकुला जिले के कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर शुक्रवार (20 सितम्बर) को गोलीबारी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी चुनाव प्रचार कर रहे थे, उस दौरान उनके काफिले में गोली लगने से वह घायल हो गए। इलाज के लिए पीजीआई में रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी पर यह गोलीबारी रायपुर रानी के पास हुई है। पुलिस ने बताया कि रायपुर रानी के भरौली गांव में गोली चलने के मामले की सूचना मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले में मौजूद उनके समर्थक गोल्डी खेड़ी को गोली लगी है।
जिसके बाद अफरा- तफरी का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वालों बारे अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
Related Posts
AOC ने बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा
तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Leave a comment