National News / राष्ट्रीय ख़बरे

अर्णव, दीपक, सुधीर,अमिश ये सब राष्ट्रवादी नही, बल्कि, अवसर वादी पत्रकार हैं आइये आज आपको......

शीतल पी सिंह सत्यहिंदी डाट काम के फाउंडर हैं, शीतल ने मीडिया में कदम अमर उजाला अखबार के जरिए रखा. फिर चौथी दुनिया की लांचिंग टीम के हिस्से बने. उसके बाद इंडिया टुडे के साथ पारी खेली. समय सूत्रधार, स्वतंत्र भारत और दैनिक जागरण जैसे मीडिया संस्थानों के लिए रिपोर्टिंग की. ये सिलसिला वर्ष 1984 से 1993 तक चला. इसके बाद शीतल सिंह पत्रकारिता छोड़कर बिजनेस-व्यापार के फील्ड में उतर गए ।
वर्ष 2010-11 में ‘समकाल’ पाक्षिक समाचार पत्रिका का प्रकाशन किया.
अब वे वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम के साथ मिलकर सत्यहिंदी डाट काम का संचालन कर रहे हैं,
शीतल पी सिंह सोशल मीडिया पर बेबाक लिखने-बोलने के लिए चर्चित हैं,वो गोदी मीडिया के ऊपर आरोप लगाते हुए उनका कहना है कि दीपक चौरसिया, सुधीर चौधरी, अमिश देवगन, अर्णब गोस्वामी आदि पत्रकार राष्ट्रवादी या राइटिस्ट नहीं बल्कि अवसरवादी हैं. ये सत्ता के साथ चलने वाले पत्रकार हैं ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh