किसानों को डर सता रहा है, कि तीनों काले कानून से किसानों को कोई..
भारत में जहां एक ओर व्यापक स्तर पर किसान आंदोलन चल रहा है. देश भर में किसान केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करके इन तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं, वही धीरे धीरे उत्तर प्रदेश के पूर्वाचंल में आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में चौपाल लगाकर, लोगो को मोदी की सरकार जो किसानों के तीनों काले कानून को लेकर आईं है उससे किसी भी तरह से किसान को फायदा नही होने वाला है,
अभी कोरोना दौर में सरकार के पास राशन था तो सरकार ने राशन की पूर्ति की है. लेकिन जब ये राशन कंपनियों के पास पहुँच जाएगा तो ये फ्री नहीं मिलेगा. ऐसे में हम कंपनियों के भरोसे हो जाएंगे, कंपनियों की मर्ज़ी होगी तो वो हमें देंगे. मर्ज़ी नहीं होगी तो हमें राशन नहीं मिलेगा वक्ताओ ने लोगों को विस्तार से समझायाऔर कल 6 फरवरी को 12 बजे से 3 बजे तक दुकान को बंद करके शांति पूर्वक ढंग से विरोध करेंगे, मौके पर रामनेत यादव, श्रीराम यादव, अवधेश, अजय, मनोज यादव, सहित आस पास के तमाम किसान उपस्थित थे ।।
।
Leave a comment