Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खेल इंडिया खेल: मण्ड़ल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खेला युवा भारत

आजमगढ़ 02 दिसम्बर-- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ द्वारा आज मण्डल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रम्हस्थान आजमगढ़ में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ रवि शंकर राय द्वारा गुब्बारों को उड़ाकर किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम के अन्तर्गत 100 मी0 दौड़ में गौरव कुमार आजमगढ़ प्रथम, चन्दन पाण्डेय मऊ द्वितीय, दीपक कुमार यादव बलिया तृतीय, 200 मी0 में राजन यादव आजमगढ़ प्रथम, अर्जुन कुमार बलिया द्वितीय, रंजन राज मऊ तृतीय, 400 मी0 में अजीत यादव बलिया प्रथम, अविनाश यादव मऊ द्वितीय, छोटू यादव आजमगढ़ तृतीय, 800 मी0 में सोनू पासवान बलिया प्रथम, रोहित यादव मऊ द्वितीय, महेश आजमगढ़ तृतीय, 1500 मी0 में प्रतिन सरोज आजमगढ़ प्रथम, उमेश कश्यप बलिया द्वितीय, सोनू यादव मऊ तृतीय, 3000 मी0 बिक्की राजभर आजमगढ़ प्रथम, ऋषि राजभर मऊ द्वितीय, सतीष कुमार चौहान बलिया तृतीय, लम्बीकूद में अजय भारद्वाज मऊ प्रथम, अशरफ खान बलिया द्वितीय, छोटू यादव आजमगढ़ तृतीय, ऊॅंची कूद में रंजेश राज मऊ प्रथम, चन्द्रभान बलिया द्वितीय, अखिलेश आजमगढ़ तृतीय, गोला क्षेपण में सुजीत सिंह प्रथम, सिद्धार्थ आजमगढ़ द्वितीय, शिवम बलिया तृतीय, डिस्कस थ्रो पूर्वानन्द यादव आजमगढ प्रथम, राहुल यादव मऊ द्वितीय, सूरज यादव बलिया तृतीय, 100 मी0 महिला में रानी यादव मऊ प्रथम, विनीता बलिया द्वितीय, सुप्रिया पटेल आजमगढ़ तृतीय, 200 मी0 रानी यादव मऊ प्रथम, सपना पासवान आजमगढ द्वितीय, तिनिता बलिया तृतीय, 400 मी0 शकीना बानो आजमगढ़ प्रथम, रानी यादव मऊ द्वितीय, विनिता बलिया तृतीय, 800 मी0 में किरन वर्मा आजमगढ़ प्रथम, आरिका मऊ द्वितीय, अनू वर्मा बलिया तृतीय, 1500 मी0 में किरन वर्मा प्रथम, मनसर चौहान मऊ द्वितीय, 3000 मी0 में किरन वर्मा आजमगढ़ प्रथम, मन्सा चौहान मऊ द्वितीय, प्रियंका बलिया तृतीय, लम्बीकूद में प्रियंका यादव मऊ प्रथम, शकीना बानो आजमगढ़ द्वितीय, उंचीकूद साधना भारद्वाज मऊ प्रथम, शकीना बानों आजमगढ़ द्वितीय, गोलाक्षेपण में रिनिका राय मऊ प्रथम, अस्मिता वर्मा आजमगढ़ द्वितीय, डिस्कस थ्रो में साक्षी यादव मऊ प्रथम, अनीता यादव आजमगढ़ द्वितीय, वॉलीबाल पुरूष आजमगढ़ प्रथम, बलिया द्वितीय, मऊ तृतीय स्थान, वॉलीबाल महिला में आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय, बलिया तृतीय स्थान, कबड्डी पुरूष में मऊ प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय, बलिया तृतीय स्थान, कबड्डी महिला में आजमगढ़ प्रथम, मऊ द्वितीय, बलिया तृतीय स्थान, कुश्ती 50 किग्रा0 में अभिषेक यादव मऊ प्रथम, अमरनाथ चौहान आजमगढ़ द्वितीय, 54 किग्रा0 सतपाल मऊ प्रथम, बृजेश यादव आजमगढ़ द्वितीय, 58 किग्रा0 में मंगेश आजमगढ प्रथम, इमरान अहमद मऊ द्वितीय, 63 किगा्र0 में रितेश यादव आजमगढ़ प्रथम, विकास चौबे मऊ द्वितीय, 69 किग्रा0 में रोहित यादव मऊ प्रथम, आयुष आजमगढ़ द्वितीय, कुश्ती महिला 43 किग्रा0 में हर्षिता यादव आजमगढ प्रथम, 46 किग्रा0 में अंजू मऊ प्रथम, 52 किग्रा0 में आंचल आजमगढ प्रथम, 56 किग्रा0 में प्रिया चौहान आजमगढ़ में प्रथम, भारोत्तोलन पुरूष में 56 किग्रा0 में रामानुज यादव आजमगढ प्रथम, 62 किगा्र0 विजय प्रकाश यादव आजमगढ प्रथम, 77 किग्रा0 में अनुराग सिंह आजमगढ़ प्रथम, भारोत्तोलन महिला में 48 किग्रा0 में हर्षिता यादव आजमगढ़ प्रथम, 53 किग्रा0 में आंचल यादव प्रथम, 58 किग्रा0 में प्रिया चौहान आजमगढ़ प्रथम, 63 किग्रा0 में रिनिका राय मऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मण्डल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके प्रतिभागी अपने जिले एवं मण्डल का नाम रोशन करें यही मेरी शुभकामनायें हैं। प्रतियोगिता का संचालन डा0 राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ए0के0 पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी राजनारायण प्रसाद, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सोनकर, आस्था सिंह, माया प्रसाद यादव, आदि उपस्थित थे।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-02-12-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh