Entertainment News / ख़बर मनोरंजन

मऊ के नवोदित गायक दिव्यांशु सिंह ने अपने गायन से दर्शकों को किया मन्त्रमुग्ध

 मऊ :जनपद की प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवर्षि देवल  की तपोभूमि देवकली देवलास: एक अद्भुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज पर शनिवार, को ऑनलाइन गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के लिए मऊ जिले के बारा गाँव के निवासी नवोदित गायक दिव्यांशु सिंह को आमंत्रित किया गया था । दिव्यांशु सिंह ने अपने शानदार गायन से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिंदी-भोजपुरी भजनों एवं गीतों-लोकगीतों की बेजोड़ प्रस्तुति से समा बाँध दिया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में पेज के एडमिन और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, दिल्ली में राजभाषा अधिकारी तथा हिंदी व भोजपुरी के सुप्रसिद्ध कवि देवकान्त पाण्डेय ने आमंत्रित कलाकार का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया । आमंत्रित गायक ने 'मऊ वाले देवल बाबा के दरस करावत बानी' 'हमने आँगन नहीं बुहारा, कैसे आएंगे भगवान', 'जिंदा रहने के लिए तेरी कसम, एक मुलाकात जरूरी है सनम', 'देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए', चेहरा है या चाँद खिला है', पिरितिया अउरी केतना सताई', व 'उमरिया क रोग ह नजरिया से होला' आदि गाने गाकर लोगों की खूब वाह-वाही बटोरी। दर्शकों ने अपने कमेन्ट के माध्यम से उनके गायन की बहुत सराहना की । उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में दिव्यांशु सिंह के गाए गानों के वीडियो को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रसिद्धि मिली है और लोगों ने उनके गायन की काफी सराहना की है। इस दौरान इनके गाए 3-4 गाने भी रिलीज हुए हैं और कुछ गाने अभी रिलीज होने वाले हैं। ये हिंदुस्तान सिंगिंग रॉक स्टार में भी देश के टॉप 50 गायकों में चयनित हो चुके हैं। पेज के एडमिन देवकान्त पाण्डेय ने इस नवोदित गायक कलाकार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित हैं ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh