नीट यूजी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सौरभ प्रजापति ने लहराया परचम, बधाई देने वालों का लगा तांता
आजमगढ । जनपद के महराजगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा कुम्हवट के सौरभ प्रजापति ने नीट यूजी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में परचम लहराया है । ऑल इंडिया में 1696 वीं रैंक प्राप्त की है । उनके परिवार और गाँव में उनकी सफलता पर खुशी का माहौल है तो वही लोगों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है । आपको बता दे की महराजगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा कुम्हवट निवासी घनश्याम प्रजापति के बड़े पुत्र सौरभ प्रजापति ने शनिवार को जैसे ही नीट की परीक्षा पास होने की सूचना घर वालों को दी तो घर वाले और गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई । वहीं अपने क्षेत्र सहित पूरे आजमगढ़ जिले का नाम रोशन किया है । इंटर की बोर्ड परीक्षा में 88.60%अंक लाकर वह स्कूल टॉपर बना था । सौरभ प्रजापति एडवांस में भी इस वर्ष सफल हुआ था । सौरभ प्रजापति के पिता घनश्याम प्रजापति कुशीनगर जिले में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं । जबकि उनकी मां गृहणी है । सौरव प्रजापति के सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है । दादा सेवानिवृत शिक्षक तीर्थराज प्रजापति ने बताया कि सौरभ प्रजापति बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था । वे अपने वर्ग में हमेशा अव्वल आते थे । चाचा शिक्षक हरिश्याम प्रजापति ने बताया कि सौरभ का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था । उन्होंने पहले ही प्रयास में अच्छा रैंक प्राप्त किया है। वहीं सौरभ ने बताया कि अटूट दृढ़ संकल्प के साथ किया गया प्रयास सफलता दिलाती है ।बधाई देने में सुनील तिवारी, राजेश तिवारी, रामानंद विश्वकर्मा, छोटू विश्वकर्मा, जवाहिर मौर्य, बजरंगी विश्वकर्मा, शिरोमणि तिवारी, बृजराज प्रजापति, राम किशुन प्रजापति, करुणा तिवारी, प्रकाश मौर्य टीचर, नीरज मौर्य, राम नारायण मौर्य, सुरेंद्र मौर्य आदि लोगों ने सौरभ प्रजापति को बधाई देकर एक दूसरे के साथ खुशियां बाटी ।
Leave a comment