Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तमसा नदी के पुल पर दूल्हे की कार दुर्घटनाग्रस्त, हवा में लटकी, दूल्हा मज़बूरी में छोड़ा गाड़ी

माहुल आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में तमसा नदी के पुराने पुल पर शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज हादसा हो गया। शादी के लिए सजी एक कार लोहे के एंगल से टकराकर हवा में चार फीट ऊपर लटक गई। यह एंगल बड़ी गाड़ियों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में चालक के साथ दूल्हा भी सवार था। हादसे के तुरंत बाद दोनों गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए और दूसरी गाड़ी में सवार होकर शादी के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि कार शादी के बाद दूल्हे को लेकर लौट रही थी। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि चालक को झपकी आ गई होगी या वह नशे में गाड़ी चला रहा था।

घटना के चार घंटे बीत जाने के बावजूद न तो कोई संबंधित व्यक्ति मौके पर पहुंचा और न ही फरार हुए चालक और दूल्हे की कोई जानकारी मिल सकी। अहरौला थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच की जा रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh