शादी समारोह से घर वापस आ रहे युवक को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हुई मौत
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत ग्राम मधनापार निवासी वीरेंद्र कुमार शर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र लाल जी प्रसाद शुक्रवार की रात अपने किसी रिश्तेदार के शादी समारोह से स्कूटी द्वारा वापस अपने घर मधनापार आ रहा था। रास्ते में बिलरियागंज जीयनपुर मार्ग पर मधनापार गांव के निकट पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल वीरेंद्र को सीएचसी बिलरियागंज ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील दुबे पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के भाई नरेंद्र कुमार शर्मा ने बिलरियागंज थाने पर लिखित रूप से ट्रैक्टर चालक बृजभान उर्फ भोभल पुत्र स्वर्गीय गेलही राजभर को तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए भाई का एक्सीडेंट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Leave a comment