New Traffic Challan 2025: कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल चलाने वालों का कटेगा मोटा चालान, देखें नए नियम
New Traffic Challan 2025: कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल चलाने वालों का कटेगा मोटा चालान, कार, मोटरसाइकिन, स्कूटर, ट्रक या फिर अन्य वाहन अगर आप चलाते है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. ट्रैफिक चालान में इजाफा कर दिया है. ऐसे में अगर आपको बेहद सावधानी से वाहन चलाने की जरुरत है. ट्रैफिक चालान को लेकर नए नियमों किए गए बदलावों में शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीडिंग, सिग्नल जंपिंग, बिना हेलमेट के बाइक चलाने जैसे मामलों में पुलिस गंभीर एक्शन भी ले सकती है. इसके अलावा कुछ अपराधों पर अब जेल और लाइसेंस सस्पेंशन का भी प्रावधान है. इसके अलावा बार-बार नियम तोड़ने वालों के लिए दंड और भी सख्त कर दिए गए हैं. ऐसे में हम आपको सलाह देते है कि ट्रैफिक नियमों को हल्के में ना लें, अब आपके सतर्क होने का समय आ गया है. ट्रैफिक नियमों का पालन चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि उनका पालन अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करें.
ट्रैफिक नियम में क्या हुआ बदलाव?
शराब पीकर ड्राइविंग (ड्रंकन ड्राइविंग)
पहली बार पकड़े जाने पर 10000 रुपए का जुर्माना और/या 6 महीने की जेल. बार-बार ऐसा करने पर 15000 रुपए का जुर्माना और 2 साल तक की जेल.
बिना हेलमेट के बाइक चलाना
पहले 100 रुपए का जुर्माना अब 1000 रुपए कर दिया गया है और 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड भी होगा.
सीट बेल्ट न पहनना
अब सीट बेल्ट न पहनने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा. आगे और पीछे दोनों सीटों पर बैठते समय बेल्ट पहनना अनिवार्य है.
ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करना बेहद खतरनाक है. इसके लिए अब 5,000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना
अगर बिना वैध लाइसेंस के पकड़े गए तो 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा. हालांकि, डिजिलॉकर और mParivahan ऐप में डिजिटल लाइसेंस मान्य है.
टू-व्हीलर पर तीन सवारी
बाइक पर तीन सवारी करने पर अब 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
बिना बीमा के गाड़ी चलाना
बिना बीमा के वाहन चलाने पर 2000 रुपए का जुर्माना, 3 महीने की जेल और सामुदायिक सेवा हो सकती है। बार-बार ऐसा करने पर 4,000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के गाड़ी चलाना
बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना, 6 महीने की जेल और सामुदायिक सेवा हो सकती है.
खतरनाक ड्राइविंग और ओवरस्पीडिंग
लापरवाही से वाहन चलाने पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगेगा। सार्वजनिक सड़कों पर रेसिंग या ओवरस्पीडिंग करने पर भी 5,000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
आपातकालीन वाहनों का रास्ता न देना
एम्बुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहनों को रास्ता न देने पर अब 10,000 रुपए का जुर्माना लगेगा.
वाहनों का ओवरलोडिंग
ट्रक और वाणिज्यिक वाहन ओवरलोड करने पर अब 20,000 रुपए या उससे अधिक का जुर्माना देना पड़ेगा.
ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना
लाल बत्ती कूदने पर अब 5,000 रुपए का जुर्माना लगेगा, पहले यह 500 रुपए था.
नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना (18 वर्ष से कम आयु)
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 25,000 रुपए का जुर्माना, 3 साल की जेल, वाहन का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द और 25 वर्ष की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अयोग्यता लागू होगी.
Leave a comment