Adani मचाएंगे अब नया तहलका, खरीद रहे हैं Burj Khalifa बनाने वाली कंपनी का भारतीय कारोबार
सीमेंट सेक्टर में तहलके के बाद अब देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदानी (Gautam Adani) नई तैयारियों में जुट गए हैं. अदानी समूह (Adani Group) दुंबई की रियल एस्टेट समूह एमार ग्रुप (Emaar Group) की भारतीय यूनिट को खरीदने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इस सौदे में एमार ग्रुप के भारतीय कारोबार की वैल्यू 1.4 अरब डॉलर (12,000 करोड़ रुपए) आंकी गई है. इस कदम से दिग्गज उद्योगपति अदानी को रियल एसेट (Real Estate) सेक्टर में कदम मजबूत करने में मदद मिलेगी.
अप्रैल में हो सकता है समझौता
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से कहा गया है कि अदानी परिवार (Adani Family) और एमार लेनदेन की रूपरेखा पर बातचीत कर रहे हैं. इसमें अडानी की एक गैर-सूचीबद्ध कंपनी की ओर से लगभग 40 करोड़ डॉलर का निवेश शामिल हो सकता है. उनका कहना है कि अप्रैल तक इस संबंध में समझौता हो सकता है. हालांकि, अभी बातचीत चालू रहने के कारण समझौते की कोई गारंटी नहीं है. अदानी समूह या एमार इंडिया की तरह से अभी समझौते को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि, पहले आई खबरों में कहा गया था कि यह सौदा एमार इंडिया में 70 से 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए हो सकता है. यह अधिग्रहण अदानी रियल्टी के जरिए किया जा सकता है.
कंपनी ने अदानी से बातचीत की बात स्वीकारी
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) बनाने वाली कंपनी एमार प्रॉपर्टीज (Emaar Properties) ने जनवरी में कहा था कि वह अपनी भारतीय सब्सिडियरी कंपनी एमार इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए कई भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है. इसमें अदानी समूह भी शामिल है.
रियल एस्टेट में मजबूत होंगे अदानी के कदम
अगर यह सौदा परवान चढ़ता है, तो यह अदानी समूह की रियल एस्टेट में सबसे बड़ी खरीद हो सकती है. गौतम अदानी की कंपनी अदानी रियल्टी ने हाल के वर्षों में रियल एस्टेट क्षेत्र में अपने पैर फैलाए हैं. कंपनी के पास मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और गुरुग्राम में करीब 2.4 करोड़ वर्ग फुट तैयार स्पेस (जगह), जबकि 6.1 करोड़ वर्गफुट निर्माणाधीन स्पेस है. इसमें रेसिडेंशियल, कमर्शियल और सोशल क्लब प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. एमार इंडिया की परियोजनाएं देश में विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, चेन्नई, मोहाली आदि में फैली हुई हैं और प्राइम लोकेशन पर हैं.
Leave a comment