Crime News / आपराधिक ख़बरे

पत्नी ने नल में बांध कर पति को पीटा, बात काटने पर उठाया यह कदम, दिया था यह झांसा


दातागंज। उप्र के बदायूं में रील बनाने की शौकीन पत्नी ने दिल्ली न ले जाने पर पति को झांसे में लेकर नल से बांध दिया। पति का आरोप है कि पत्नी ने नल से बांध कर उसे पीटा। करीब एक घंटे तक पति को नल से बंधक बनाए रखा। शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नल से बंधे युवक को बंधन मुक्त कराया। पीड़ित युवक ने पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।
दातागंज क्षेत्र का एक युवक दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। वहां उसके एक युवती से प्रेम संबंध हो गए थे। दोनों ने विवाह कर लिया। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी को रील बनाने का शौक है। वह हर समय रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है। घर के कामकाज पर ध्यान नहीं देती।
इस वजह से वह कुछ दिन पहले दिल्ली से अपने घर लौट आया। इससे पत्नी को रील बनाने में परेशानी होने लगी। वह उसके साथ वापस दिल्ली जाना चाह रही थी, लेकिन वह उसे साथ नहीं ले जाना चाहता था। शुक्रवार सुबह युवक कहीं जा रहा था। इसी दौरान पत्नी ने उससे कहा कि वह उसके साथ रील बनाना चाहती है। उसने हामी भर दी। इसके बाद पत्नी ने उसके हाथ घर में लगे नल से बांध दिए और उसकी पिटाई करने लगी। युवक की चीख पुकार सुनकर घरवाले और आस पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने उसे बचाया। इस दौरान किसी ने उसका नल से हाथ बंधे होने का फोटो वायरल कर दिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्नी से पूछताछ की। पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दातागंज कोतवाल गौरव विश्नोई ने बताया कि दोनों में आपसी विवाद है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगाी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh