Accidental News / दुर्घटना की खबरें

पिक अप की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत : पवई

आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी गांव के पास रविवार की सुबह शौच के लिए निकली महिला को पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। 

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कानपुर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रनियापुर गांव निवासी सीटू (26) पत्नी कमल पवई थाना क्षेत्र के सिकंदर पट्टी बाजार में किराये के मकान में रहती थी। रोज की तरह रविवार की सुबह में शौच के लिए घर से निकली थी। वापस लौटते समय तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बताया की मृतका व उसका पति लगभग छह माह से किराये के मकान में रह कर फेरी कर सामान बेचने का काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के दो बच्चे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh