नौ माह बच्चे को किडनैपर से छुड़ाए सड़क पर दौड़ लगाने वाले युवकों ने, पहुंचाया बच्चे को बच्चे के घर
बिलरियागंज/ आजमगढ़ बिलरियागंज थाना अंतर्गत आनंद गुप्ता पुत्र जनार्दन गुप्ता निवासी चांदपुर सरैया बाजार बेहद गर्मी की वजह से अपने घर के सामने 29-30 मई 2024 की रात को सोए हुए थे।आनंद का 9 महीने का बच्चा जिसका नाम युग था अपने दादी क्रांति देवी तथा बुआ अनीता गुप्ता के साथ बीच में फर्श पर सोया हुआ था बगल में दादा जनार्दन गुप्ता तथा बच्चे के पिता आनंद भी बगल में चौकी पर सोए हुए थे। रात में 2:00 बजे जब दादी की नींद खुली तो देखा कि बच्चा गायब है। दादी और बुआ मिलकर सो हुए लोगों से पूछताछ करने लगे नहीं कोई जानकारी होने पर पास पड़ोस के लोग काफी खोजबीन किये लेकिन बच्चे का नहीं पता चला परिजनों द्वारा जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 पहुंचकर छानबीन की और मौके पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह तथा एस आई योगेंद्र प्रसाद मय हमराह पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।
आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई थाना अध्यक्ष द्वारा मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया और पास पड़ोस के घरों की भी जांच पड़ताल की गई लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई बच्चा अपने मां-बाप की पहली संतान थी आनंद की शादी अभी 3 साल पहले हुई थी ।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं आज सुबह युवाओं द्वारा सेहदा सर्विस रोड पर भोर में दौड़ रहे थे कि, एक बाईक पर दो सवार लोग बच्चे को लेकर भाग रहे थे कि बाईक लेकर युवक डिसबैलेंस होकर गिर गया।
जिसमें युवकों ने गाड़ी चालक व वृद्ध को उठाया और पुछ ताछ करने लगे जिसमें युवक व वृद्ध ने आना कानी बात करने लगे जिसमें एक लडके युवक को पकड़ कर दो तीन हाथ मार दिया।
जिसमें बाईक चालक बाईक लेकर भाग गया लेकिन वृद्ध व्यक्ति से युवाओं ने पुछ ताछ करते हुए कंन्धरापुर बाजार में ले गए फिर वहां बकायदा पुछने लगे।
जिसमें वृद्ध आना कानी करने लगा कि ,बाजार के लोगों वृद्ध जमकर धुनाई कर दिए । जिसके बाद वृद्ध ने बच्चे को पटवध सरैया से उठाकर भागना बताया लेकिन युवाओं ने उक्त वृद्ध को पीट कर बच्चे को लाकर पटवध सरैया उसके घर पहुंचा कर चल दिए, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
धावक युवाओं की तारीफ चौतरफा हो रही, उनकी सूझ बूझ बहादुरी की चर्चा होना जायज है।
Leave a comment